क्या 1 अप्रैल से 2000 से ज्यादा लेनदेन पर देना होगा 1.1 प्रतिशत शुल्क ? जाने पूरी जानकारी|

 WhatsApp Group   Join Now
 Telegram Group   Join Now

UPI PAYMENT CHARGES APLLIED 1 APRIL 2023 2,000 से ज्यादा UPI भुगतान करने पर देना पड़ेगा 1.1 चार्ज ? जाने क्या है पूरा मसला।

क्या वास्तव में 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा यूपीआई भुगतान? दो हजार से ज्यादा पर 1.1% शुल्क देना इसको लेकर सच भी सामने आ गया है सबसे पहले हम आपको बता दें कि यूपीआई भुगतान पर 1 अप्रैल 2023 से 1.1% चार्ज देना होगा इसको लेकर कहीं समाचार पत्रों व मीडिया रिपोर्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है। तो इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

आज भारत का हर युवा ऑनलाइन पेमेंट मोड का इस्तेमाल करता है। जैसे गूगल पर फोन पे  पेटीएम आदि। तो हर नागरिक इस न्यूज़ की सच्चाई जानने के लिए इच्छुक हैं तो मैं आपको बता दूं की एनपीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दिए कि यूपीआई ट्रांजैक्शन पर किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा|

वायरल न्यूज़ को लेकर एनपीसीआई के द्वारा क्या बताया गया👇

सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर काफी लंबे समय से इस अफवाह भयानक रूप ले लिया है। प्रत्येक नागरिक बिजी बता रहा है कि दो हजार से ज्यादा भुगतान करने पर 1 पॉइंट 1 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने यह स्पष्ट करते हुए इस वायरल खबर को पूरी तरह गलत साबित किया है और बताया है कि यूपीआई(NPCI) ट्रांजैक्शन पर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क उपयोगकर्ता से नहीं लिया जाएगा । भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने इस वायरल न्यूज़ का खंडन करते हुए यह जानकारी दी गई है|

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

UPI IS FREE, FAST, SECURE AND SEAMLESS

इस जानकारी का स्पष्टीकरण भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से ट्वीट करते हुए बताया कि पीपीआई के जरिए इंटरचेंज शुल्क लागू होते हैं यानी कि पीपीआई जैसे वॉलेट क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई लेनदेन पर इंटरचेंज शुल्क लगेगा। यानी कि एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में यूपीआई लेनदेन के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा । इसके अलावा एक सुरक्षित मुक्त सर्विस दी जाएगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

NPCI का क्या कहना है ?

NPCI ने सर्कुलर में कहा है कि 1 अप्रैल 2023 से UPI के जरिए किए जाने वाले मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर PPI फीस लागू होगी. 2000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर ये चार्ज वसूला जाएगा|

यूपीआई में 1 अप्रैल 2023 से क्या बदलाव होगा?

NPCI ने सर्कुलर में कहा है कि 1 अप्रैल  से UPI के जरिए किए जाने वाले मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर PPI(पीपीआई)  फीस लागू करने की सिफारिश की गई है.| इसके तहत 2000rs  से अधिक  के मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर पीपीआई चार्ज लिया जायेगा |

क्या ये PPI चार्ज आम उपयोगकर्ता को भरना होगा?

नहीं, एनपीसीआई(npci) के अनुसार  , हाल ही में PPI वॉलेट को इंटरऑपरेबल UPI इकोसिस्टम का हिस्सा बनने की अनुमति दे दी गयी है | इससे आम नागरिक  उपयोगकर्ता पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा, बल्कि ये मर्चेंट और बैंक के बीच का मामला है. यानी ये चार्ज  मर्चेंट से वसूला जायेगा |

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

 WhatsApp Group   Join Now
 Telegram Group   Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top