अगर आप अपने शरीर में तुरंत एनर्जी लाना चाहते हैं तो इन पाॅच फास्ट फुड का सेवन जरूर करें। 

1. जिनसेंग की चाय- अगर आपको तुरंत शरीर में एनर्जी चाहिए ।  तो जिनसेंग की चाय का सेवन करें. जिनसेंग जड़ी-बूटी वाली औषधि है। जिनसेंग में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते है  एनर्जी का भंडार है.

2. केला- आप तुरंत एनर्जी के लिए आप केला का सेवन कर सकते हैं। केला पौष्टिक तत्वों से भरपूर है और इसमें जो तत्व मौजूद होते हैं वह तेजी के साथ अवशोषित होकर खून में आ जाते हैं इससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा।

3. स्ट्रॉबेरी- स्ट्रॉबेरी ऊर्जा देने वाला एक स्वादिष्ट फ्रूट है। स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी, मैग्नीज और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं। जिससे आपको अधिक मात्रा में एनर्जी मिलेगी। 

4. शकरकंद-शकरकंद बेहद पौष्टिक खाद्य पदार्थ है. अगर आप इसे दूध के साथ खाते हैं। तो मिनटों में आपके शरीर में ताकत उबाल मारने लगेगी इसमें बहुत उच्च मात्रा में पोटैशियम होता है जिससे थकान और कमजोरी खत्म हो जाती है.

5. ग्रीक योगर्ट-ग्रीक योगर्ट में छाछ के साथ स्ट्रॉबेरी, चेरी, ड्राई फ्रूट आदि मिलाया जाता है ।इसमें प्रोटीन के साथ-साथ मैग्नीज, मैगनीशियम जैसे तत्व होते हैं जो नसों के फंक्शन के लिए अति आवश्यक है।