1. Display : lava yuva 5G स्मार्टफोन में 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.5 इंच का 2.5D कर्व डिस्प्ले दिया गया है। जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर कार्य करती है।

2. prosesar : स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। lava yuva में 6 नैनोमीटर पर बना यूनीसोक T750 5G ऑक्टा कोर का प्रोसेसर दिया गया है।

3.Camera : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर LCD फ्लैश के साथ 50mp का रियर कैमरा दिया गया है। तथा 8  mp फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

4.Battery : lava yuva 5G फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए फोन में 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

5. Storage: lava yuva 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने दो वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 4GB RAM +64GB स्टोरेज व 4GB रैम +128GB स्टोरेज दिया गया है। 

 6. Connectivity :  lava yuva स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 3G, 4G, 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0 और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।