1. Display : Honor x7b स्मार्टफोन में  6.6 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 1080×2412 px (FHD+) की रेजोल्यूशन और 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।

All images credit- honor

2. Processor : Honor x7b में Qualcomm Snapdragon 680 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। जो कि Android v13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है       

3. Camera : नये Honor x7b मोबाइल फोन में 108MP + 5MP + 2MP ड्यूल प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 8MP का (सैल्फी) फ्रंट कैमरा दिया भी गया है।

4. RAM & Storage : Honor x7b स्मार्टफोन में रैम व स्टोरेज की बात करे तो 6GB रैम व 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

5. Battery : honor में बैटरी बैकअप  इसमें 6000 mAh की बैटरी दिया गया है। इसके अलावा इसे चार्ज करने के लिए 35W का फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है।