महिन्द्रा ने अपनी नयी XUV 3xo लान्च की है जिसकी कीमत 7.49 लाख रुपये है जिसमें बहुत सारे फिचर्स दिये गये हैं। जिसमें पैनारोमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर दिये गये हैं।
2. डिजाइन : Xuv 3XO के फ्रंट में सभी LED हेडलाइट्स के साथ इंटीग्रेटेड DRL's, एक रीडिजाइन हेडलैंप हाउसिंग और एक न्यू डिजाइन ग्रिल के साथ पूरी तरह नया फ्रंट फेसिया मिलता है।
3. इंटिरीयर : महिंद्रा XUV 3XO के केबिन का सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर पैनोरमिक सनरूफ है जो सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं मिलता है। कार का डैशबोर्ड लेआउट XUV400 EV जैसा दिया गया है।
4. सेफ्टी फिचर्स :सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, ESP और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स दिये है तथा इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलेंगे।