1. Display : Realme C53 5G में 6.7 4 इंच की बड़ी IPS LCD डिस्प्ले इस स्मार्टफोन में दिया गया है। 90 Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 1080×2400 पिक्सल की स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया गया है।
2. Camera : Realme C53 में 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा LED Flash, HDR फिचर्स के साथ दिया गया है तथा 8 mp का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
3. Storage : रियलमी के इस स्मार्टफोन में आप सभी को 6GB रैम तथा 8GB रैम के साथ-साथ 128GB एवं 256GB का दो वैरिएंट वाला इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
4. Processor - Realme द्वारा इस तगड़े धमाकेदार स्मार्टफोन में Unisoc Tiger T612 Octa Core का बेहतरीन प्रोसेसर दिया गया है। और साथ ही Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है।
5. Battery : Realme मोबाइल फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है और साथ में 33 वाट का फास्ट चार्ज दिया गया है जो 30 मिनट में 50% चार्ज करने में सक्षम है।