1. Battery -Redmi Note 13 Pro Plus  में 5000mah कि लिथियम बैटरी दि गई है। तथा उसके साथ 120w का फास्ट चार्जर भी दिया गया है। 

 2. Display- Redmi में 6.67 इंच का शानदार डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 1220 x 2712 px और फूली एचडी 4K वीडियो सपोर्टेड के साथ मिलेगा डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है

 3. camera- रेडमी के इस स्मार्टफोन में 200MP + 8MP + 2MP का पिछे तीन कैमरे दिये गये हैं। तथा इसका फ्रंट कैमरा 32 mp का दिया गया है।

4. storeag - Redmi Note 13 Pro Plus  मोबाइल फोन को तीन मॉडल लॉन्च किया गया है जिसमें (1)18GB  RAM और 256 जीबी स्टोरेज (2) 12GB रैम 256 जीबी स्टोरेज (3) 12gb रैम व 512gb स्टोरेज के साथ दिया है। 

 5. Network and Connectivity- इसमें 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा तथा कनेक्टिविटी में वी-फी हॉटस्पॉट ब्लूटूथ जीपीएस एनएफसी यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ आनॅ स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।