यन्त्र इंडिया लिमिटेड में 10 वी पास बिना परीक्षा सीधी भर्ती|
भारत सरकार ने 5450 रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इसके संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। Yantra India Limited Vacancy 2023
Yantra India Limited recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन बोर्ड में आवेदन मांगे गए हैं|
इसके लिए कुल 5450 पदो के लिए विज्ञप्ति जारी हुई है।
इसके ऑनलाइन फॉर्म 01 मार्च से 30 मार्च 2023 तक भरे जाएंगे|
जिसमें विभिन्न पदों पर फॉर्म भरे जाएंगे। इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है ।
Yantra India Limited recruitment details
आयु सीमा
कम से कम 15 वर्ष
ज्यादा से ज्यादा 24 वर्ष
आवेदन फॉर्म फीस
Yantra India Limited Category General, OBC, EWS, के लिए आवेदन शुल्क ₹200 रखा गया हैं।
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थी के लिए आवेदन 100 रखा गया है।
योग्यता
इसके लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार है |
Non-ITI केटेगरी के लिए
इसके लिए शैक्षणिक योग्यता ( qualification) किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं (10TH) पास होना चाहिए।
ITI केटेगरी के लिए
एनसीवीटी या एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान या कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय / श्रम और रोजगार मंत्रालय के राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से निर्दिष्ट किसी भी अन्य प्राधिकरण से प्रासंगिक व्यापार परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए, जिसकी अवधि अपरेंटिस अधिनियम 1961 के अनुसार होनी चाहिए साथ ही माध्यमिक / दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। या समकक्ष (मैट्रिकुलेट और आईटीआई दोनों में न्यूनतम 50% कुल अंक)। उम्मीदवार के पास ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार योग्यता होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया (Salection process)
इसमें अभ्यर्थी का चयन दसवीं की प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा। विभाग द्वारा किसी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं कराया जाएगा।
Posts Wise Vacancy Seat
ITI – 3,514 Posts
Non ITI – 1,936 Posts
ऑनलाइन आवेदन पत्र की आवश्यकताएं-:
कक्षा 10वीं पास करने का प्रमाण पत्र
इंटरमीडिएट मार्क शीट / पासिंग सर्टिफिकेट
डिप्लोमा डिग्री / मार्कशीट(FOR ITI)
पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ
हस्ताक्षर
बाएं अंगूठे का निशान
उम्मीदवारों के माता-पिता की छवि
आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले Yantra India Limited Recruitment 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद में आपको रिक्वायरमेंट(recruitment) पर क्लिक करना है।
- इसके बाद में apply online परclick करना हैं।
- Apply online पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। जिसको सावधानीपूर्वक भरना हैं।
- अपनी फोटो व हस्ताक्षर नोटिफिकेशन में दी साइज के अनुसार अपलोड करने हैं।
- फॉर्म पूरा भर जाने के बाद सावधानीपूर्वक देख ले कहीं त्रुटि तो नहीं हुई है। फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन शुल्क का भुगतान करना है |
POST | ITI AND NON ITI |
NOTIFICATION | Yantra India Limited BHARTI 2023 |
VACANT SEATS | 5450 POST |
JOB LOCATION | ALL INDIA |
STARTING DATE | 01/03/2023 |
LAST DATE | 30/03/2023 |
OFFICIAL SITE | Click Here |
OFFICIAL NOTIFICATION | Click Here |
Apply Online | Click Here |
JOIN WHATSAPP GROUP | Click Here |
JOIN TELEGRAM GROUP | Click Here |