karmachaaree raajy beema nigam vacancy 2024

 WhatsApp Group   Join Now
 Telegram Group   Join Now

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में नई भर्ती आवेदन शुरू-

karmachaaree raajy beema nigam vacancy 2024 प्रदेशभर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 1930 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह नोटिफिकेशन UPSC कि आफिशियल वेबसाइट द्वारा जारी किया गया है। यह भर्ती संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती कि जाएगी। इसमें बीएससी नर्सिंग या जीएनएम के अभ्यर्थि आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओर भी ऐसी शिक्षा विभाग सबंधित जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जुड़े रहे।

karmachaaree raajy beema nigam vacancy 2024

कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी

सघं लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन में  (ESIC)  नर्सिंग ऑफिसर के 1930 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें  892 पद अनारक्षित वर्ग के हैं व 193 (EWS) /446 OBC वर्ग व 235 SC वर्ग के और 164 ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती में आवेदन शुरू होने की दिनांक 7 मार्च 2024 है तथा आवेदन करने की अतिमं दिनांक 27 मार्च 2024 है इच्छुक अभ्यर्थि अतिमं दिनांक का इतंजार किये बिना आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

karmachaaree raajy beema nigam vacancy 2024E ducational qualification (शैक्षणिक योग्यता)

संघ लोक सेवा आयोग भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग या जीएनएम कोर्स और 1 साल का अनुभव होना चाहिए।

karmachaaree raajy beema nigam vacancy 2024 Age limit (आयु सीमा)

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक व 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।

  • न्युनतम आयु सीमा 18 वर्ष।
  • अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष।

आवेदन शुल्क (Application fee)

  • संघ लोक सेवा आयोग की भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
  • तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छुट प्रदान की गई है।
सैलरी (Salary)

इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सरकार द्वारा 44,900 से 142,400 रुपए प्रतिमाह दीं जाएगी।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट व डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

अप्लाई कैसे करें
  • इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले सरकार की आफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद ‘होमपेज ‘ खुलने के बाद नई रिक्रूटमेंट के आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आनलाइन आवेदन के ऊपर क्लिक करें।
  • आवेदन फार्म खुलने के बाद मागीं गई जानकारी भरे।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
  • डिटेल्स व आवेदन शुल्क भरने के बाद फार्म को सबमिट कर दें।
  • फार्म जमा होने के बाद उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।

आवेदन शुरू होने की दिनांक – 7 मार्च 2024

आवेदन करने की अतिमं दिनांक – 27 मार्च 2024

आनलाइन आवेदन – Click here

 

 WhatsApp Group   Join Now
 Telegram Group   Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top