Application for RTE free education started –

 WhatsApp Group   Join Now
 Telegram Group   Join Now

अब निजी विद्यालय में भी अपने बच्चे को फ्री में पढ़ाओ।

Application for RTE free education started राजस्थान शिक्षा अधिनियम के अनुसार राजस्थान में सभी मान्यता प्राप्त निजी (private) school में निशुल्क 🆓 शिक्षा गहन करने के लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

इसमें बालक बालिका के अभिभवक अपने बच्चो को निजी विद्यालय में पढ़ाना चाहता है वो आरटीई के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यदि विधार्थी आरटीई RULES (नियमों) में पात्र पाया जाता हैं तो उसे आरटीई निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने के लिए चुन लिया जाता है।अपने बालक बालिकाओं को RTE के तहत प्राइवेट स्कूल में भी फ्री पढ़ाओ।

Application for RTE free education started -

राज्य सरकार ने आर्थिक रुप से कमजोर बालक बालिकाओं को शिक्षा से वंचित रहते हुए देखकर सरकार ने बहुत बड़ा शिक्षा हितेषी निर्णय लिया है।

इसके आवेदन फॉर्म दिनांक  3 अप्रैल 2024 से 21 अप्रैल 2024 तक भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन यहां हमारी वेबसाइट पर नीचे उपलब्ध हैं।पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया।

4 अगस्त 2009 में सरकार ने शिक्षा का अधिकार (आरटीई) नियम पारित किया । यह निर्णय लाभदायक होने के कारण तुरंत प्रभाव से 1 अप्रैल 2010 में इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया। कानून के अनुसार प्रत्येक बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार हैं।

निजी विद्यालय में आठवीं कक्षा तक इस योजना का लाभ मिलेगा । जिसमें निजी विद्यालय में कुल विद्यार्थियों की संख्या की 25% सीट आरटीई के तहत भरी जा सकती हैं। और 75% विद्यार्थी गैर आरटीई के होने अनिवार्य है।

Application for RTE free education started Age limit (आयु सीमा)

RTE (आरटीई) के तहत बालक बालिका कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक निशुल्क पढ़ाई कर सकेगा।

आरटीई में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 5 वर्ष और अधिकतम आयु 7 वर्ष तक होनी चाहिए।

आरटीई आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

 

  • विधार्थी राजस्थान का निवासी होना जरूरी है।
  • बच्चे के पैरेंट्स की आय 1 लाख से अधिक नही होनी चाहिए।
  • बच्चे का जन्म प्रणाम पत्र, आधर कार्ड और परिवार के राशन कार्ड की दो दो प्रतिलिपि ।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र बच्चे और माता पिता में से किसी एक का होना आवश्यक है।
  • बच्चा अगर sc/sc कैटेगरी से है तो उसका जाति प्रणाम पत्र बना होना ज़रूरी हैं।
  • बच्चे के परिवार का बीपीएल कार्ड बना होना जरूरी है।
  •  आवेदन करने वाले बच्चे के 2 पासपोर्ट साईज फोटो होने चाहिएं।
  • बच्चे के परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर होना आवश्यक हैं।

 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करे।

आवेदन के लिए अभ्यर्थी को नीचे दी गई RTE Official website पर जाना है।

Official website पर जाने पर आपको छात्र ऑनलाइन आवेदन   (student online form ) मिलेगा। जिसमें विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन करना होगा।

फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।

रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात उस में डाले गए नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड मैसेज द्वारा प्राप्त होगी।

यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप भरना है।

Notification में दी गई साइज के अनुसार हस्ताक्षर व फोटो अपलोड करने हैं।

फॉर्म को पुन: चेक कर फाइनल सबमिट करना हैं।

अंत में इसके 2 प्रिंट जरूर निकालें ताकि एक आपके पास रख सके एक विद्यालय में जमा करा सके।

आवेदन शुरू होने की दिनांक 3 अप्रैल 2024
आवेदन करने की अतिमं दिनांक 21 अप्रैल 2024
अप्लाई आनलाइन Click here
 WhatsApp Group   Join Now
 Telegram Group   Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top