रियलमी 12x 5G स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी 50MP कैमरा के साथ लाॅन्च।
Realme smartphone 12x 5G launch चायनीज कंपनी रियलमी ने ‘रियलमी 12X 5G’ स्मार्टफोन को भारतीय बाजारो में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने शुरुआती कीमत ₹10,999 रखीं है। इस फोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी व 50MP मेन कैमरा और परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। Realme ने इस smartphone को दो कलर – ट्विलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन और तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। आज 2 अप्रैल शाम 6 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और लीडिंग ई-कॉमर्शियल वेबसाइट्स से आप इस फोन को खरीद पाएंगे।
Realme smartphone 12x 5G launch जानिए फिचर व किमत
चायनिज कम्पनी रियलमी realme ने अपना 12x 5g मोबाइल फोन बाजार में लान्च किया है जिसकी शुरुआती किमत 10999 रुपये है। यह मोबाइल फोन कम्पनी ने आज 2 अप्रैल को लान्च किया है। इसमें 45w का फास्ट चार्जर दिया गया है इसके साथ ही 5000mah की बैटरी दि गई है।
Display (डिस्प्ले)
रियलमी 12X 5G में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 900 नीट्स है और रेजोल्यूशन 240×1080 है।
Camera (कैमरा)
फोटोग्राफी के लिए रियलमी 12X 5G के रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
सॉफ्टवेयर एंड (OS) आपरेटिंग सिस्टम
Realme ने अपने इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया है, जो (एंड्रॉयड) Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कार्य करता है।
Realme smartphone 12x 5G launch (बैटरी और चार्जिंग)
रियलमी 12X 5G में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जो 645 घंटे स्टैंडबाय, 34.2 घंटे फोनकॉल, 81.3 घंटे म्यूजिक और 15.9 घंटे तक के लिए बैकअप दे सकता है।
connectivity – कनेक्टिविटी
Realme ने कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, FM रेडियो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दी गई है।
Realme smartphone 12x 5G launch ram & storage (रैम व स्टोरेज)
रियलमी ने अपने नये स्मार्ट फोन में तीन अलग अलग रैम व स्टोरेज व किमत के साथ लान्च किया है।
रैम & स्टोरेज | किमत |
4GB+128 GB | 10999 |
6GB+256GB | 11999 |
8GB+256GB | 13999 |