राजस्थान Au small fiance bank में नई भर्ती आवेदन शुरू-
देशभर में में बैकिंग क्षेत्र में तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है राजस्थान Au small fiance bank ने नई भर्ती निकाली है जिसमें ग्रेजुएट व फ्रेशर्स आवेदन कर सकेंगे। AU Small Finance Bank ने सेल्स ऑफिसर की वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को नए बिजनेस बनाने के लिए संभावित कस्टमर्स और मौजूदा कस्टमर्स के साथ कॉर्डिनेट करना होगा। यह वैकेंसी सेल्स और बिजनेस डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में है ओर भी ऐसी जाॅब पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।
इस बैंक भर्ती से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी👇
Au Small Fiance Bank ने सेल्स ऑफिसर की वैकेंसी निकाली है इस बैंक सेल्स आफिसर को क्या करना होता है।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- कोल्ड कॉलिंग और लीड जनरेशन।
- सेल्स सपोर्ट सर्विस के बाद फर्स्ट लेवल ऑफरिंग करना।
- क्लाइंट कॉन्टैक्ट डेटा को रिकॉर्ड करना और बनाए रखना।
- कैंडिडेट को हर महीनें असाइन किए गए सेल्स नंबर को अचीव करने के लिए बिजनेस बनाने आना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता👇
Au small fiance bank में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
Au small fiance bank में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को इटंरव्यु ( साक्षात्कार ) देना होगा।
आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवारों को बैंक की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद करियर के आप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आवेदन फार्म खुलने का इतंजार करें।
- आवेदन फार्म खुलने के बाद मागी गई जानकारी भरे ।
- इसके बाद फार्म को सबमिट कर दे।
- अन्यथा निचे दियें गयें लिकं पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि | 5 जनवरी 2024 |
आवेदन करने की अतिंम तिथि | 30 जनवरी 2024 |
आवेदन करने के लिए | Click here |
Join WhatsApp | Click here |