(ITBP) इंडो तिब्बत बॉर्डर पर पुलिस मैं निकली नई वैकेंसी – 2023
देशभर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर युवाओं के लिए अच्छी खबर है भारतीय सेना इडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ITBP में काॅन्सटेबल ओर ड्राइवर के 458 पदो पर भर्ती निकली है जिसमें 10 वी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा। ओर भी ऐसी नयी भर्तीयो के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेवसाईट examjano.com के साथ जुड़े रहे।
ITBP में नयी भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी👇
भारतीय सेना में काॅस्टेबल व ड्राइवर के 458 पदो पर भर्ती निकली है जिसमें 10 वी पास अभ्यर्थी सेना की आफिशियल वेवसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 26 जुलाई 2023 तक आनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
शैक्षणिक योग्यता👇
आईटीबीपी कास्टेबल ड्राइवर भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों 10 वी पास होना जरूरी है
इन पदो पर होगी भर्ती 👇
वर्ग | पद |
सामान्य | 195 |
ओबीसी | 110 |
ईडब्ल्यूएस | 42 |
अनुसुचित जाति | 74 |
अनुसुचित जनजाति | 37 |
सैलरी👇
इस भर्ती में सलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को हर महीने 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये सैलरी प्रदान की जायेगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा। जिसके आयोजन की तिथि पुलिस विभाग द्वारा जल्द जारी की जायेगी।
आयु सीमा👇
भारतीय सेना की इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से अधिक व 27 वर्ष से कम होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छुट प्रदान की गई है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा वही आरक्षित वर्ग वाले उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क नि : शुल्क रखा गया है।
आवेदन केसे करें
- सबसे पहले आफिशियल वेवसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा ।
- इसके बाद नई भर्ती के लिकं पर क्लिक करें।
- मागी गई अपनी निजी जानकारी भरे ओर आवेदन फार्म को सबमिट कर दे।
- इसके बाद आवेदन फार्म कि प्रिट आउट लेकर सुरक्षित अपने पास सुरक्षित रखे।
महत्वपूर्ण तिथि👇
आवेदन फार्म शुरू होने की तिथि | 5 जुलाई 2023 |
आवेदन खत्म होने की तिथि | 26 जुलाई 2023 |
आवेदन करने के लिए | Click here |
आफिशियल नोटीफिकेशन | click here |