भारतीय सेना में टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर निकली नई भर्ती – 19 जुलाई तक करे ऑनलाइन आवेदन –
सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है भारतीय सेना में टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है जिसमें लंबे समय से खाली पड़े 196 पदों के लिए आवेदन मांगे इसमें इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ग्रेजुएट पास होना जरूरी है उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू मेडिकल फिटनेस के आधार पर किया जाएगा और भी ऐसी नई भर्ती के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट examjano.com के साथ जुड़े रहे।
भारतीय सेना के टेक्निकल ऑफिसर पर निकली भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी👇
भारतीय सेना के शार्ट सर्विस कमिशन के और से एसएससी टेक्निकल ऑफिसर के पदों के भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है| उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in की ऑफिसियल लिंक पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है| आवेदन का समय 19 जुलाई 2023 तक है | और इसमें 196 पदों पर भर्ती की जाएगी|
शैक्षणिक योग्यता :
- अभियार्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन/BE/B-tech में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी जरुरी है |
आयु सीमा :
- भर्ती में उम्मीदवार के न्यूनतम उम्र 20 वर्ष होनी चाहिए| इस प्रक्रिया में अधिकतम उम्र केटिगेरी वॉइस 27/35 वर्ष तय के हुई है| वही आरक्षित श्रेणी के लिए आयु सीमा सरकारी नियमो के अनुसार छूट दे गई है |
किस-किस पोस्ट पर भर्ती :
- 62वा शार्ट सर्विस कमिशन (एसएससी) तकनीकी अधिकारी -(पुरुष) – 175 पद
- 33वा शार्ट सर्विस कमिशन (एसएससीडब्लू) तकनीकी अधिकारी- (महिला) -19 पद
- एसएससीडब्लू टेक् और नॉन-टेक ( केवल रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए ) – 02 पद
सैलेरी :
- अभियार्थियों को सेलेक्ट होने के बाद में 56,100 रूपए से लेकर 2 लाख 50,000 तक मासिक सैलरी दी जाएगी|
चयन प्रक्रिया :
- अभियार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा| तथा इसके अलावा मेडिकली फिट होना भी जरुरी है|
महत्वपूर्ण जानकारी👇
आवेदन शुरू होने तिथि | 1 जुलाई 2023 |
आवेदन की ख़त्म होने के तिथि | 19 जुलाई 2023 |
ऑनलाइन अप्लाई करने की लिंक | click here |