Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 Entrance Exam Date Extended.

 WhatsApp Group   Join Now
 Telegram Group   Join Now

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव।

भारत सरकार द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) कुल 27 राज्य और 8 संघ शासित क्षेत्रों में संचालित है।

यह विद्यालय पूर्णत: आवासीय (Hostel Facility) के साथ संचालित है।

jnv class 6th admission form 2023

👉आवेदन के पश्चात प्रवेश पत्र के संबंध में सूचना इसी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

 

👉अभ्यर्थी अंतिम दिनांक 15 फ़रवरी 2023 का इंतजार किए बिना ही समय रहते हुए आवेदन कर ले।

नवोदय विद्यालय कितनी तक हैं?

यह विद्यालय कक्षा 6th से 12th तक संचालित होता है।    jnv class 6th admission form

जिसमें कक्षा 8 तक मातृभाषा व क्षेत्रीय भाषा में अध्ययन कराया जाता है।

उसके बाद गणित और विज्ञान विषय को अंग्रेजी माध्यम में व सामाजिक विज्ञान को हिंदी माध्यम में पढ़ाया जाता है।

इस विद्यालय के विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देते हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय की संख्या👇

नवोदय विद्यालय में सुविधा

इस विद्यालय में सरकार द्वारा निशुल्क भोजन, शिक्षा ,आवास ,यूनिफॉर्म किताबे कॉपीया प्रदान की जाती है।

कक्षा 9 से 12वीं तक विद्यार्थी से ₹600 प्रति माह विद्यालय विकास फंड में जमा किए जाते हैं।

परंतु SC/ ST एवं बीपीएल परिवार के विद्यार्थियों को इस शुल्क में छूट दी जाती है।  jnv class 6th admission form

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा किस तिथि को होगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के लिए दिनांक 29 अप्रैल 2023 शनिवार को आयोजित होगी।

jnv class 6th admission form

आवेदन फॉर्म भरने की पात्रता

सत्र 2022 23 से पहले पांचवी पास करने या दूसरी बार परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया जाएगा।

विद्यार्थी कक्षा 3 कक्षा 4 व कक्षा 5 तीनों कक्षाएं तीनो कक्षाएं सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में पूर्ण की हुई होनी चाहिए।

jnv class 6th admission form

Vacant post detail -80 POST

JNV CLASS 6TH

Jawaharlal Navodaya Vidyalaya Class 6 Entrance Exam  के लिए कम से कम आयु की सीमा और एप्लिकेशन की सारी जानकारी आगे दी गयी है|

और इसके आलवा समस्त आवेदन कर्ता से निवेदन है कि आवेदन करने से पूर्व आप एक बार जारी हो चुका आधिकारिक (ओफिसियल ) नोटिफिकेशन जरूर से देख ले|

Question Paper Objective Type

इसका syllabus नीचे दी गई ऑफिशल लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।

jnv class 6th admission form

आयु सीमा 👇

प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2011 एवं 30 अप्रैल 2013 के पूर्व या बाद में नहीं होना चाहिए।

आवेदन करने की अंतिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31/01/2023 फिर 08/02/2023 कर दी गईं |

परंतु वेबसाईट में टेक्निकल समस्या होने के कारण अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 फ़रवरी कर दी गई है।

जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम

प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 का परीक्षा परिणाम जून 2023 घोषित होने की संभावना है।

सरकार द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में 75 % सीटों पर ग्रामीण विद्यार्थियों का चयन करेगी और 25% शहरी विद्यार्थियों का चयन करेगी।

jnv class 6th admission form

Join WhatsApp Group 

                      Join TeleGram Group

आवेदन प्रिक्रिया 👇

👉आवेदन के लिए अभ्यर्थी को नीचे दी गई Official website पर जाना है।

👉इसके बाद में Click here for Class VI Registration पर क्लिक है।

👉The candidate has already passed/studied class V prior to session 2022-23.?  में No भरना हैं।

The candidate has appeared in JNVST earlier? में No भरना हैं।

  • Have you read the Prospectus में Yes भरना हैं।
  • Whether your District of Residence and class V study is same (Yes/No). में Yes भरना हैं।
  • Is the study certificate signed by the Head Master of the school? में Yes भरना हैं।
  • Whether the candidate has been promoted from class IV and admitted to class V before 31st July 2022 (Yes/No) में Yes भरना हैं।
  • Do you have Aadhaar Number (Yes/No) में Yes भरना हैं।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।

आवश्यक मुख्य दस्तावेज़

👉नीचे दिए गए school verification form को डाउनलोड कर उसमे मांगी गई पूरी जानकारी भरकर विद्यार्थी व उसके माता-पिता की हस्ताक्षर उस फॉर्म पर करवा दें।

👉उसके पश्चात सारी डिटेल वेरिफिकेशन के लिए विद्यालय संस्था प्रधान से सील के साथ हस्ताक्षर करवाए।

👉विद्यार्थी का फोटो, हस्ताक्षर ,माता-पिता का हस्ताक्षर का साइज 10 से 100 KB तक।

👉प्रधानाध्यापक द्वारा वेरिफाइड फॉर्म|                jnv class 6th admission form

👉रजिस्ट्रेशन करते समय विद्यार्थी का आधार वेरीफाइड नहीं होने पर विद्यार्थी के माता पिता का मूल निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड अपलोड करना होगा।

👉Notification में दी गई साइज के अनुसार हस्ताक्षर व फोटो अपलोड करने हैं।

👉फॉर्म को पुन: चेक कर फाइनल सबमिट कर दे।

अधिसूचना(NOTIFICATION) जवाहर नवोदय विद्यालय समिति
रिक्त पद 80
Starting Date 2 जनवरी 2023
Last Date 15 फरवरी 2023
आधिकारिक अधिसूचना(official notification) Click Here
विद्यालय सर्टिफिकेट फॉरमैट
(School certificate format)
Click Here
आधिकारिक साइट(official site) Click Here
ऑनलाइन आवेदन Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें Click Here
अन्य लेटेस्ट भर्ती के बारे मे जाने Click Here

 

 WhatsApp Group   Join Now
 Telegram Group   Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top