हर एक विद्यार्थी को अपने कैरियर को लेकर ख्याल रखता है हमें कौन सा कोर्स करना है और उसके बाद क्या करना।
आज का यह टॉपिक उनके लिए है जो विद्यार्थी 12वीं कर चुके हैं या पास करेंगे।
आज नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है जीएनएम (GNM)
जीएनएम का पूरा नाम GENERAL NURSING AND MIDWIFERY होता है।
Gnm nursing course
इस कोर्स को करने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए।
आपको 12वीं PCB (PHYSICS CHEMISTRY BIOLOGY) के साथ पास होना जरूरी है।
12वीं में आपके कम से कम 40 से 50% मार्क्स होने चाहिए।
इस कोर्स को आर्ट्स और कॉमर्स वाले स्टूडेंट भी कर सकते हैं।
लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं। Gnm nursing course
आयु सीमा
इस कोर्स को करने के लिए आयु सीमा 17 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कोर्स की समय अवधि
यह कोर्स 3 साल का होता है और 6 महीने की इंटरशिप भी करनी होती है यानी इस कोर्स को बिल्कुल कंप्लीट(COMPLETE) होने में कुल 3 साल 6 महीने का समय लग जाता है।
एडमिशन कैसे ले
इस कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ यूनिवर्सिटी जो एंट्रेंस एग्जाम कराती है और उसी के आधार पर एडमिशन देती है।
कुछ यूनिवर्सिटी बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम की दसवीं और बारहवीं की मेरिट के आधार पर एडमिशन दे देती है।
जीएनएम की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम👇
- NIMS UNIVERSITY JAIPUR
- SHARDA UNIVERSITY GREATER NOIDA
- ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY ALIGARH
- NOIDA INTERNATIONAL UNIVERSITY GAUTAM BUDH NAGAR
- CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE VELLORE
यदि आपको इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है तो आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। Gnm nursing course
कोर्स की फीस
इस कोर्स की फीस गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेजों में अलग-अलग होती है।
गवर्नमेंट कॉलेज की फीस 70 हजार से ₹1 लाख के बीच होती हैं।
प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग ₹2 लाख तक होती है।
कोर्स करने के बाद आप क्या बन सकते हैं।
- Staff nurse
- Home nurse
- Health nurse
- Community health worker
सैलरी कितनी होगी।
सैलरी आपकी पोस्ट आपके अनुभव पर निर्भर करती है।
फिर भी आपको एक अनुमानित सैलरी बता देते है। Gnm nursing course
शुरुआत में एक फ्रेशर नर्स की सैलरी 2.5 लाख से 3.5 लाख तक प्रतिवर्ष होती है। यानी कि लगभग 20 से 30 हजार रुपए प्रति महीने होती हैं।
Experience nurse की सैलरी 7 से 8 लाख रुपए प्रति वर्ष होती है।
कोर्स के फायदे
इस कोर्स को करने के बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब कर सकते हैं|
हॉस्पिटल में जॉब कर सकते हैं|
लोगों की स्वास्थ्य सेवा कर सकते हैं| Gnm nursing course