Rajasthan PTET Application form Notification 2023 declared

 WhatsApp Group   Join Now
 Telegram Group   Join Now

कक्षा 12 वी पास और सनातक(graduate) पास के लिए B.ED करने का सुनहरा अवसर

Rajasthan PTET Application फॉर्म START 2023 पीटीईटी 2023 का नोटिफिकेशन जारी हो गया आवेदन शुरू: Rajsthan PTET 2023 Application form  और सिलेबस व Exam पैटर्न  राजस्थान पीटीईटी 2023-24 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया| Rajasthan PTET 2023 Notification Declared ,Rajasthan PTET 2023 Application Form start now, Rajasthan PTET 2023 Online Form महाविद्यालय में 2023-24 के लिए b.Ed पाठ्यक्रम तथा राजस्थान राज्य में विभिन्न महाविद्यालय में संचालित 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स b.a. b.Ed व बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु राज्य सरकार द्वारा फ्री टीचर एजुकेशन टेस्ट पीटीईटी(PTET) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू  कर दिए गए  हैं|

👉इसके आवेदन दिनांक 15 मार्च  2023 मध्य रात्रि से 05 अप्रैल 2023 तक भरे जाएंगे।

👉आवेदन के पश्चात प्रवेश पत्र के संबंध में सूचना इसी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

👉अभ्यर्थी अंतिम दिनांक 05 अप्रैल 2023 का इंतजार किए बिना ही समय रहते हुए आवेदन कर ले।

इसके संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। 👇

परीक्षा शुल्क 👇

इसके लिए आवेदन शुल्क 500 rs रखा गया है | पेमेंट ऑनलाइन मोड से करना होगा|

योग्यता (qualification)👇

इसके लिए 12 वी पास एवं ग्रेजुएट पास विधार्थी आवेदन कर सकते है |

  • 12th पास STUDENT
  • B.A/B.SC/B.COM पास STUDENT

परीक्षा  पैटर्न 

  1. Rajasthan Pre B.Ed. परीक्षा में  कुल 200 प्रश्न  होंगे जो कुल 600 नंबर होंगे |
  2. प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा|
  3. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी|
  4. लिखित परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा|
  5. पीटीईटी की लिखित परीक्षा में विद्यार्थियों को 40% अंक अर्जित करना होगा |
  • मानसिक क्षमता    50 प्रशन 150 अंक 
  • शिक्षण मनोवृत्ति और योग्यता परीक्षण 50 प्रशन 150 अंक 
  • सामान्य जागरूकता 50 प्रशन 150 अंक 
  • भाषा प्रवीणता (अंग्रेजी या हिंदी) 50 प्रशन 150 अंक 

कुल 200 प्रशन का पेपर होगा जो 600 अंक का होगा जिसमे प्रत्येक सवाल 4 अंक का होगा |

आवेदन कैसे करें 👇
  • इसका ऑनलाइन फॉर्म भरने के  लिए सबसे पहले ptet की offical website  पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है|
  • इसके बाद में apply online परclick करना हैं।
  • यहां पर आपको b.Ed 2 वर्षीय  और 4 वर्षीय  का चयन करना है
  • Apply online पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। जिसको सावधानीपूर्वक भरना हैं।
  • अपनी फोटो व हस्ताक्षर नोटिफिकेशन में दी साइज के अनुसार अपलोड करने हैं।
  • फॉर्म पूरा भर जाने के बाद सावधानीपूर्वक देख ले कहीं त्रुटि तो नहीं हुई है। फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन शुल्क का भुगतान करना है|
चयन प्रक्रिया (Salection process) 👇
परीक्षा संगठन प्राधिकरण का नाम गोविन्द गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा
परीक्षा का नाम राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट
आरंभ  तिथि 15 मार्च 2023
अंतिम तिथी 05 अप्रैल 2023
आवेदन करे(BSC/BA/BCOM) Click Here
आवेदन करे(12th pass) Click Here
राजस्थान पीटीईटी 2023 परीक्षा तिथि 21 मई  2023
आधिकारिक वेबसाइट Click Here
आधिकारिक अधिसूचना Click Here
JOIN WHATSAPP GROUP Click Here
JOIN TELEGRAM GROUP Click Here

 

 

 WhatsApp Group   Join Now
 Telegram Group   Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top