स्कोडा सुपर्ब भारत में 54 लाख रुपये के साथ लॉन्च।
Skoda Superb relaunched in India लग्जरी कार कम्पनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने 2 अप्रैल को अपनी लग्जरी सेडान स्कोडा सुपर्ब को भारत में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 54 लाख रुपए है। कंपनी ने सेडान को पिछले साल डिस्कंटीन्यू कर दिया था। अब इसकी 100 यूनिट भारत में CBU (कंप्लीट बिल्ड यूनिट) के रूप में बेची जाएंगी। स्कोडा की बुकिंग शुरू कर दी गई है। बायर्स इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। कार की डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू हो जाएगी। सुपर्ब को सिर्फ टॉप-स्पेक L&K ट्रिम में बेचा जाएगा। और इसमें पुराने मॉडल L&K की तुलना में ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। जो कम्पनी के हाल ही में नये फीचर दिये है।
सेफ्टी के लिए स्कोडा में 9 एयरबैग
कार सेडान में ड्राइवर-नी एयरबैग के साथ 9 एयरबैग दिए हैं। इसके अलावा, डायनामिक चेसिस कंट्रोल के साथ कई ड्राइव मोड मिलेंगे। इसमें पुराने मॉडल वाले ही फीचर्स और पावरट्रेन दी गई है और इस नई स्कोडा की डिजाइन पहले जैसी है। कम्पनी द्वारा भारत में उतारा गया स्कोडा सुपर्ब का ये 2nd जनरेशन मॉडल है। जबकि ग्लोबल मार्केट में इसका थर्ड जनरेशन मॉडल आ चुका है। सेगमेंट में इसका मुकाबला Toyota कैमरी हाइब्रिड से है। यह गाड़ी मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और BMW की लग्जरी सेडान कारों के मुकाबले ज्यादा वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन है ।
Skoda Superb relaunched in India exterior design (एक्सटीरियर डिजाइन)
स्कोडा सुपरब कार निर्माण कंपनी ने कार के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पुराने मॉडल की तरह ही स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल, रेक्टेंगुलर LED हेडलैंप्स के साथ एल-शेप्ड डेटाइम रनिंग लाइटें (DRL’s) और स्लीक बंपर दिया गया है। फ्रंट बंपर पर फॉग लैंप दिए हैं, जिसे पतली क्रोम स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है। इसमें पुराने मॉडल की तरह ही स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल, रेक्टेंगुलर LED हेडलैंप्स के साथ एल-शेप्ड डेटाइम रनिंग लाइटें (DRL’s) और स्लीक बंपर दिया गया है। फ्रंट बंपर पर फॉग लैंप दिए गए हैं
Skoda Superb relaunched in India, Features (फीचर्स)
स्कोडा सुपर्ब का इंटीरियर सिंपल है। केबिन में ब्लैक और ब्राउन कलर थीम दी गई है। इसमें डैशबोर्ड पर स्लिम AC वेंट्स, ग्लॉस ब्लैक फिनिश सेंटर कंसोल और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा AC वेंट्स के आसपास, सेंटर कंसोल, डोर और स्टीयरिंग व्हील पर क्रोम एलिमेंट्स मिलते हैं स्कोडा ने इसमें पावर नैप पैकेज देकर रियर कंफर्ट को भी अपग्रेड किया गया है, इसमें हेड सपोर्ट के लिए आउटर रियर हेडरेस्ट एडजस्टेबल विंग और पीछे की खिड़कियों और विंडस्क्रीन के लिए रोल-अप सन वाइजर दिए हैं।
Skoda Safety Features (सेफ्टी फीचर्स)
इस कार में सेफ्टी के लिए कार में 9 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESCसी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल होल्ड असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सेमी-ऑटोनॉमस पार्किंग असिस्टेंस के साथ ऑटो ब्रेकिंग के लिए पार्क असिस्ट फीचर भी दिया गया है।
Superb Performance (सुपर्ब परफॉर्मेंस)
स्कोडा में पावरट्रेन की बात करें तो स्कोडा सुपर्ब में में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर, TSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।भारत में यह कार फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आएगी, जबकि इंटरनेशनल मार्केट में ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम का ऑप्शन मिलता है। यह इंजन भारत में स्कोडा कोडियाक, फॉक्सवैगन टाइगुन और कई ऑडी मॉडलों में भी मिलता है।