गैस सिलेंडर की नई रेट 1 अप्रैल से लागू हो गई है इस योजना का लाभ किन किन को मिलेगा ?
अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा- राजस्थान की कांग्रेस सरकार ₹500 में गैस सिलेंडर वितरण करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए महंगाई के खिलाफ कांग्रेस सरकार के इस ऐलान की तारीफ कर डाली लेकिन यह घोषणा है क्या हम पूरा विवरण जानेंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 दिसंबर 2022 को अलवर में बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्ड धारक जो उज्जवला योजना के लाभार्थी है उन्हें मात्र ₹500 में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। गहलोत की इस घोषणा को बीजेपी ने केवल झांसा करार दिया। उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा यह घोषणा झूठी साबित होगी जिस तरह से किसान को 10 दिन में कर्ज माफ करने और युवाओं को रोजगार देने का झांसा दिया था उसी तरह गहलोत की यह घोषणा भी झूठी साबित होने वाली है। राठौड़ ने यह भी कहा कि कांग्रेस का जनाधार खिसकता जा रहा है ऐसे में जनाक्रोश से घबराकर कांग्रेस ने लोगो को इस घोषणा का झुनझुना थमा दिया । आइए जानते हैं कि गहलोत की इस योजना का लाभ किन किन को मिलेगा।
गहलोत सरकार इस घोषणा से इन सबको मिलेगा मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर
अशोक गहलोत ने महंगाई को ध्यान में रखते हुए गरीब तबके के लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है। इन योजना का लाभ केवल उज्जवला योजना के लाभार्थी ही ले सकते हैं। राजस्थान में 69 लाख 24 हजार 775 परिवार उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड है। इन सभी परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा ₹200 की सब्सिडी प्रदान की जा रही है वर्तमान में गैस सिलेंडर का मूल्य ₹1056 हैं। ₹200 की सब्सिडी के बाद अब राज्य सरकार की ओर से ₹356 की राहत ओर दी जाएगी। इससे गरीब तबके के परिवार जो उज्वला योजना के लाभार्थी हैं उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि गरीबों को राहत के लिए सरकार अलग-अलग श्रेणी बना रही है उसी अनुसार राहत प्रदान करने का काम निरंतर रूप से किया जा रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
संपूर्ण भारत में उज्जवला योजना के अंदर राजस्थान 5 वे नंबर पर है|
भारत सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना 2016 में संपूर्ण भारत में लागू कर दी गई थी। बहुत बड़ी संख्या में गरीब तबके के लोग इस योजना से जुड़े हुए हैं। राजस्थान में भी उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने में काफी तेजी दिखाई दी। राजस्थान उन पांच राज्यों में शामिल है जहां उज्जवला योजना का सर्वाधिक लाभ लिया जा रहा है लेकिन गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार वर्दी होने के कारण गरीब लोग गैस सिलेंडर नहीं खरीद पा रहे हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए गहलोत सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत घटाकर ₹500 कर दी है।