पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना 2022 | Gram Surksha Yojana | Post Office Life Insurance Plan, RPLI
जब देश में इंटरनेट नहीं था तो ईमेल की सुविधा नहीं थी उस समय पोस्ट ऑफिस ही संदेश का एकमात्र जरिया था|
पोस्ट ऑफिस में लोगों की भीड़ लगी रहती थी अब जमाना हाईटेक हो गए हैं भले ही पोस्ट ऑफिस में भीड़ थोड़ी कम हो गई है अभी भी पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी योजनाएं हैं जो ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचती है।
अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ-साथ बेहतर निवेश चाहते हैं। तो आप पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश कर सकते हैं जिसका नाम है ग्राम सुरक्षा योजना ये योजना गरीब और मध्यम परिवार के लिए बहुत लाभकारी योजना है।
इस योजना के तहत रोजाना ₹50 जमा करने पर मैच्योरिटी पर 35 लाख रुपए मिलते हैं।
पोस्ट ऑफिस ग्रामीण सुरक्षा योजना में बिना जोकिम अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
इस योजना में छोटी-छोटी राशि जमा करके आप मोटा पैसा जमा कर सकते हैं।
इस योजना में नियमित ₹50 जमा करने के बाद एकमुश्त 35 लाख रुपए पा सकते हैं। Gram Surksha Yojana 2023
पोस्ट ऑफिस के ग्रामीण सुरक्षा योजना में रिटर्न के साथ-साथ लाइफ इंश्योरेंस का भी फायदा मिलता है।
महत्वपूर्ण जानकारी
- इस योजना में निवेशक की आयु 19 से 55 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
- स्कीम में 10,000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।
- प्रीमियम मंथली , त्रिमासिक, छ: माही , वर्ष तक भी भर सकते हैं।
- प्रीमियम के भुगतान के लिए 30 दिन की छुट मिल जाती है।
- इस पॉलिसी को खरीदने के 4 साल के बाद इस पर लोन भी लिया जा सकता है।
इस इस योजना के लिए 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपए की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदते हैं |
तो 55 साल के लिए हर महीने 1515 rs का प्रीमियम देना होगा।
58 साल के लिए हर महीने 1463 rs का प्रीमियम देना होगा।
60 साल के लिए हर महीने 1411 rs का प्रीमियम देना होगा|
इसमें निवेशक को हर दिन ₹50 जमा करने होंगे। Gram Surksha Yojana 2023
ग्राम सुरक्षा योजना में मिलने वाला रिटर्न।
19 साल की उम्र में 10 लाख रुपए की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदने पर
- 55 साल तक के लिए जमा पर 31.60 लाख rs मिलेंगे।
- 58 साल तक के लिए जमा पर 33.40 लाख rs मिलेंगे।
- 60 साल तक के लिए जमा पर 34.60 लाख rs मिलेंगे।
ग्राम सुरक्षा योजना के अंतर्गत यह राशि 80 वर्ष के पूरे हो जाने पर उसे सौंप दी जाती हैं।
अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो खाताधारक के द्वारा सुना गया उत्तराधिकारी को सौंप दी जाती है।
अगर इस राशि को बीच में लेना चाहते हैं तो वापस ले सकते हो पर उस स्थिति में आपको कुछ भी लाभ नहीं मिलेगा।
इसमें प्रति 1000 रुपए पर ₹60 प्रति साल का बोनस दिया जाएगा।
इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप पोस्ट ऑफिस जाना चाहिए और उनकी पूरी जानकारी लेकर ही इसमें निवेश करें। Gram Surksha Yojana 2023