अपना बिजली बिल घर बैठे फोन से कैसे डाउनलोड करें।
आपको पता है कि आप घर बैठे बिजली बिल डाउनलोड कर सकते हैं |
यदि आपको नहीं पता तो हम आपको इसी बारे में जानकारी उपलब्ध कराने वाले है। light bill kese download kre
यदि आपके घर में बिजली आती है तो बिजली बिल भी आता होगा पर कभी कबार बिजली बिल आपके घर तक नहीं पहुंच पाता है और उसकी अंतिम तिथि चली जाती है और आपके अगली बिजली बिल में पेलेंटी जुड़कर आ जाती है|
वैसे मैं आपको अवगत करा दूं कि भारत के प्रत्येक राज्य में अलग-अलग कंपनियां बिजली उपलब्ध कराती है |
अब आप जान चुके हैं कि कैसे पता चलेगा कि आपको किस कंपनी से बिजली उपलब्ध हो रही हैं इसकी जानकारी आप की पुराने बिल में आसानी से मिल जायेगी।
राजस्थान विभाग की सरकारी वेबसाइट से बिजली बिल डाउनलोड करें।
सबसे पहले https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ की वेबसाइट को खोलना हैं।
वेबसाइट खुलने के पश्चात थोड़ा नीचे जाने पर योजनाओं की जानकारी ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लीक करना हैं।
ऊपर सर्च बार में योजनाओं को ढूंढे ऑप्शन दिखेगा। light bill kese download kre
उसमे जाकर अपने बिजली विभाग का चयन करना है ।
जैसे मेरा बिल जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड राजस्थान का है तो में सर्च बार में jdvvnl सर्च करूंगा।
तो थोड़ा नीचे जाने पर 13वे नम्बर पर Know about Electricity Bill Information JDVVNL का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लीक करना है।
बाद में बिल पर दे रखे K NUMBER को डालकर search ( खोज करे) पर क्लिक करना है ।
बाद में सभी पुराने बिल खुल जायेगे आप आसानी से उसकी pdf डाउनलोड कर सकते हैं।
अपने मोबाइल फोन से लाइट बिल कैसे चेक करें।
बिजली बिल चेक करने के 2 तरीके हैं।
पहला तरीका आप बिजली विभाग जाकर वहां बिजली विभाग अधिकारी को अपना पुराना बिल देकर नया बिल डाउनलोड करा सकते हैं।
दूसरा तरीका आप अपने घर बैठे मोबाइल फोन से official website से डाउनलोड कर सकते हैं।
बिजली विभाग की एक ऐप के जरिए अपना बिल कैसे डाउनलोड करें।
सबसे पहले आपको Electricity Bill Payment App को Play Store से डाऊनलोड करना होगा।
अब इस ऐप को खोलें पर इसकी होमपेज में भारत की सभी बिजली कंपनियां मिल जाएगी।
अब इस ऐप को खोलने पर इसके होमपेज में भारत की सभी बिजली कंपनियां मिल जाएगी।
आपका बिजली बिल जिस कंपनी से आता है उसका नाम ऊपर सर्च बाहर में सर्च कीजिए।
इसके बाद कंपनी की Official Website ओपन हो जाएगी|
इसके होमपेज में आपको कई ऑप्शन दिखेंगे आपको Online Bill Payment पर जाना है. यदि आपके पास अकाउंट आईडी है तो इसे लिखे या फिर IVRS नंबर एंटर करे यह आपको पुराने बिल में मिल जायेगा.
नंबर एंटर करने के बाद Get Billing Details पर क्लिक करे. अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक new page ओपन होगा जिसमें आप अपने name के अलावा bill की राशी भी देख सकते हैं. यहाँ आपको बिल की सारी details मिल जाएगी. आप चाहे तो यहाँ से बिल का भुगतान भी कर सकते हैं|
इसी तरह आप अन्य कंपनियों के बिजली बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं हालाकि इनकी वेबसाइट में आपको थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है लेकिन सभी में आपको अपने पुराने बिल में मौजूद जानकारी को भरना होता है. आपके द्वारा भरी गयी जानकारी मैच होने के बाद आपके स्क्रीन पर बिल की जानकारी आ जाती है|