Moto G24 स्मार्ट फोन लान्च। 5 हजार mah बैटरी के साथ।
Moto G24 New smart phone launch 2024 मोबाइल कम्पनी मोटोरोला ने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में मोटो G24 पावर स्मार्टफोन मंगलवार 30 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में 50MP+2MP का क्वाड पिक्सल कैमरा, मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर और 6000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी।मोटोरोला इंडिया ने अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल X और सेलिंग पार्टनर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसके लॉन्च की जानकारी कंफर्म की है। लॉन्चिंग की जानकारी के साथ कंपनी ने स्मार्टफोन के प्राइस को छोड़कर लगभग सभी जरूरी फीचर्स भी शेयर कर दिए हैं।
मोटोरोला कम्पनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन में रैम के लिए दो ऑप्शन जिसमें 4GB और 8GB रैम मिलेगा, जबकि स्टोरेज 128GB और 256GB के ऑप्शन मिलेंगे।मोटोरोला स्मार्टफोन दो कलर ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू में मिलेगा
मोटोरोला मोबाइल के फिचर्रस बैटरी, डिस्प्ले कैमरा सम्पूर्ण जानकारी👇
डिस्प्ले – मोटो स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.66 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 537 निट्स है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल मिल जाता है।
कैमरा – फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए मोटो G24 पावर स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। जो 50MP+2MP का क्वाड पिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के कैमरे मैक्रो-विजन और नाइट विजन के साथ है।
रैम व स्टोरेज – मोटोरोला स्मार्टफोन में दो रैम और दो स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। इसमें 4GB+128GB व 8GB+128GB और 8GB+256GB का तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर यूजर्स रैम को 2GB और 4GB तक और स्टोरेज को 1TB माइक्रो-SD कार्ड से एक्सपेंड कर सकते हैं।
प्रोसेसर – परफॉर्मेंस के लिए मोटो G24 पावर में मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी इस स्मार्टफोन में 1 OS अपग्रेड और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट है।
बैटरी व चार्जिंग – मोटोरोला ने पावर के लिए स्मार्टफोन में टाइप-C पोर्ट से पावर्ड 30W टर्बो चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है।व इसके कई अन्य फिचर भी दिये गये हैं कम्पनी द्वारा।
Moto G24 New smart phone launch 2024 prize की प्राइज़ (किमत)
देश में मोटोरोला कम्पनी द्वारा नया मोबाइल कल यानि 30 जनवरी को मोटोरोला G24 लान्च किया जाएगा। जिसमें कई आधुनिक फीचर्स दिये गये हैं कम्पनी द्वारा। इसकी शुरुआती किमत 10500 रुपये रखीं गई है।
मोटोरोला G24 कि महत्वपूर्ण जानकारी रैम, बैटरी, चार्जिंग आदि। 👇
मोबाइल डिस्प्ले | 6.6 इंच |
प्रोसेसर | मीडियाटेक हेलियो G85 |
रैम / RAM | 4GB/8GB |
स्टोरेज | 123/256 GB |
मोबाइल कैमरा | 50 MP + 2 mp |
फ्रंट कैमरा | 16 mp |
बैटरी व चार्जिंग | 6000 mah / 30 w fast charger |
आपरेटिंग सिस्टम | andriod 14 |
मोबाइल कलर | ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू |