राजस्थान में कड़ाके की ठंड इन इन जिलो में बढाया अवकाश-

 WhatsApp Group   Join Now
 Telegram Group   Join Now

राजस्थान में कड़ाके की ठंड के कारण शीतकालीन अवकाश बढायें।

देश के राजस्थान राज्य में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस कारण राजस्थान सरकार ने कुछ जिलो में शीतकालीन अवकाश को बढाया गया है। हालांकि कि इससे पहले दिसम्बर में अवकाश घोषित किया था। जो 8 जनवरी 2024 तक था। इसके बाद 7 जनवरी को ओर अवकाश बढाया गया था। जिसके चलते कक्षा नर्सरी से 8 वी कक्षा तक बढाया गया था। हालांकि आज से कुछ जिलो में ओर अवकाश बढाया गया है

प्रदेश के किन जिलो में अवकाश बढाया गया है।

आइए जानते हैं कि राजस्थान के वो कोनसे जिले है जिनमें अवकाश बढाया गया है। राजस्थान सरकार ने कड़ाके की सर्दी को ध्यान में रखते हुए। कुछ जिलो में शीतकालीन अवकाश बढाया गया है। अवकाश इसलिए बढाया गया है कि कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चे छोटे होने के कारण वह इतनी सर्दी में स्कूल पहुचने मे असमर्थ है ओर ज्यादा सर्दी के कारण बिमार भी पड़ सके है।

 दो जिलो में अवकाश बढाया गया है। 👇

राजस्थान सरकार ने दो जिलो में सर्दी को मध्य नजर रखते हुए अवकाश बढाया है। जिसमें दो जिले शामिल हैं जिसमें बुदीं व बिकानेर जिलो में अवकाश बढाया गया है

प्रदेश के दो जिलो में कितना अवकाश बढाया

राजस्थान सरकार ने दो जिलो में शीतकालीन अवकाश को बढ़ाया है जिसमें बुदीं व बीकानेर शामिल हैं बुदीं जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक 12 जनवरी 2024 तक बढ़या गया है। वही बिकानेर जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक 13 जनवरी तक बढाया गया है।

ओर भी ऐसी शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जुड़े रहे।

महत्वपूर्ण जानकारी👇

राजस्थान सरकार की नवीनतम नोकरिया 

India post Driver 10 th pass vacancy

12 th pass new Bank job 2024

10 th pass new Indian Railways bharti

 

 WhatsApp Group   Join Now
 Telegram Group   Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top